नई दिल्ली, 20 मार्च, (वीएनआई) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान करते हुए कहा कि वो आज राज्यपाल को इस्तीफा सौंप देंगे।
कांग्रेस नेता कमलनाथ ने आज होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले इस्तीफे का ऐलान करते हुए राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने की बात कहते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, 15 महीने सरकार में रहने के दौरान मेरा प्रयास रहा कि हम प्रदेश को नई दिशा दें, प्रदेश की तस्वीर बदलें। मेरा क्या कसूर था? इन 15 महीनों में मेरी क्या गलती थी? लगातार हमें रोकने की कोशिश होती रही। मेरी सरकार के पहले दिन से भाजपा ने साजिश रची। ये लोग लगे रहे कि मेरी सरकार को अस्थिर कैसे किया जाए।
कमलनाथ ने आगे कहा, विधानसभा में सबसे ज्यादा सीटें हासिल करके कांग्रेस सत्ता में आई थी। 17 दिसंबर को मैंने शपथ ली। प्रदेश की जनता ने मुझे पांच साल सरकार चलाने का बहुमत दिया था। कई बार हमने विधानसभा में बहुमत साबित किया लेकिन साजिशें नहीं रुकीं। लेकिन भाजपा ने प्रदेश की जनता के साथ धोखा दिया। लगातार कोशिश हुई कि कैसे ये सरकार गिरे। सारे देश ने देखा कि बेंगलुरू में विधायकों को बंधक बना लिया गया। सच एक दिन सामने आएगा और ऐसा करने वालों को जनता माफ नहीं करेगी। बीजेपी सोचती है कि मेरे प्रदेश को हराकर के खुद जीत जाएगी। तो वे ऐसा कभी नहीं कर सकतें। गौरतलब है कांग्रेस के 22 विधायकों के पार्टी से बगावत कर इस्तीफा दे देने के बाद उनकी सरकार संकट में थी। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने आदेश देते हुए आज शाम पांच बजे से पहले बहुमत साबित करने को कहा था।
No comments found. Be a first comment here!