फारूक अब्दुल्ला के साथ महबूबा ने राजनीतिक हालात पर चर्चा की

By Shobhna Jain | Posted on 8th Aug 2017 | राजनीति
altimg

श्रीनगर, 8 अगस्त (वीएनआई)| जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज अप्रत्याशित कदम उठाते हुए मुख्य विपक्षी दल नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला से मुलाकात की और राज्य में राजनीतिक हालात पर चर्चा की। आज शाम महबूबा गुपकर मार्ग स्थित अब्दुल्ला के आवास पहुंचीं।

बैठक के बारे में फारूक के बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, महबूबा मुफ्ती ने आज शाम जेकेएनसी अध्यक्ष से मुलाकात कर राज्य के मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की। यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी। अगले ट्वीट में उमर ने कहा, सर्वोच्च न्यायालय में अनुच्छेद 35ए को लेकर चल रही लड़ाई में सभी समान सोच वाली पार्टियों के बीच व्यापक सहमति बनाना इस बैठक का उद्देश्य था।

संविधान के अनुच्छेद 35ए को लेकर बीते दिनों से माहौल गरमाया हुआ है और सर्वोच्च न्यायालय में इस अनुच्छेद को खत्म करने के लिए एक याचिका दायर की गई है। अनुच्छेद 35ए जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा को राज्य की स्थायी नागरिकता एवं विशेषाधिकारों को परिभाषित करने का अधिकार देता है।सोमवार को फारूक अब्दुल्ला की अध्यक्षता में विपक्षी नेताओं की एक बैठक हुई, जिसमें अनुच्छेद 35ए पर चर्चा की गई। बैठक के बाद पत्रकारों को बताया गया कि संविधान से अनुच्छेद 35ए को हटाए जाने से राज्य में विद्रोह भड़क जाएगा, जिसे राज्य सरकार काबू नहीं कर पाएगी।


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

एक सोच
Posted on 9th Jan 2016
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india