श्रीनगर, 10 जुलाई, (वीएनआई) जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के साथ गठबंधन टूटने के बाद भी पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। आज उनकी ही पार्टी के नेता और विधायक खुलेआम बगावत के सुर तेज कर रहे हैं। वे सभी पार्टी नेतृत्व पर परिवार को बढ़ावा देने का आरोप लगा रहा हैं।
गौरतलब भारतीय जनता पार्टी के सरकार से समर्थन वापस लेने और सरकार गिरने के बाद राज्य में पीडीपी की राहें मुश्किल होती जा रही हैं। वहीं जादीबल से पीडीपी के नाराज नेता आबिद अंसारी ने दावा किया है कि 14 विधायक पार्टी छोड़ने के लिए तैयार हैं। शिया नेता इमरान अंसारी रजा और अंसारी ने पिछले हफ्ते पीडीपी छोड़ने का ऐलान किया था। गौरतलब है महबूबा ने अपने भाई तसद्दुक सिद्दीकी को पर्यटन मंत्री बना दिया था और मामा सरताज मदनी को भ्रष्टाचार के आरोपों के बावजूद कई अधिकार दिए थे। इस बात से नेता नाराज हैं।
No comments found. Be a first comment here!