जम्मू, 10 दिसम्बर (वीएनआई)| जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज कहा कि वह दिल्ली-मुंबई की उड़ान पर एक सह यात्री द्वारा बॉलीवुड अभिनेत्री जायरा वसीम के साथ छेड़छाड़ की खबर को सुनकर स्तब्ध हैं।
महबूबा ने एक बयान में कहा कि महिलाओं के खिलाफ किसी भी उत्पीड़न या अपराध से तेजी से और कारगर ढंग से निपटा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि दो बेटियों की मां के तौर पर मैं जायरा के साथ जो हुआ उसे सुनकर चकित हूं। महबूबा ने अधिकारियों से सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा।
17 वर्षीय राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कश्मीरी अभिनेत्री ने अपनी दुखद यात्रा के बारे में कहा कि विमान में उनकी पिछली सीट पर बैठा अधेड़ उम्र का शख्स अपना पैर उनकी गर्दन और पीठ पर रगड़ रहा था।
No comments found. Be a first comment here!