नई दिल्ली, 28 अगस्त, (वीएनआई) कांग्रेस ने पाकिस्तान द्वारा यूएन में राहुल गांधी के बयान का हवाला देते हुए लिखी चिट्ठी पर पाकिस्तान को दो टूक जवाब देते हुए पूरे मसले पर सफाई दी गई है।
कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हमे इस बात की जानकारी मिली है कि पाकिस्तान की सरकार ने यूएन में जम्मू कश्मीर के मसले पर एक चिट्ठी लिखी है और इसमे राहुल गांधी के नाम का इस्तेमाल किया गया है। उनके नाम को पाकिस्तान ने अपने झूठ को साबित करने के लिए जानबूझकर राहुल गांधी के नाम का गलत तरह से इस्तेमाल किया है। पाकिस्तान जानबूझकर गलत जानकारी फैला रहा है। सुरजेवाला ने कहा कि दुनिया में किसी को भी इस बात को लेकर शंका नहीं होनी चाहिए कि जम्मू कश्मीर, लद्दाख हमेशा भारत का अभिन्न अंग रहेगा। किसी भी तरह की गलतभहमी और पाकिस्तान का छूट इस सच को बदल नहीं सकता है।
गौरतलब है जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 को खत्म किए जाने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। वहीं श्रीनगर एयरपोर्ट से प्रशासन द्वारा उन्हें बैरंग वापस भेजने के बाद राहुल ने जमकर मोदी सरकार और राज्य सरकार पर हमला बोला था। पाकिस्तान ने राहुल गांधी के इसी बयान का हवाला देते हुए यूएन में इस बाबत शिकायत दर्ज कराई है।
No comments found. Be a first comment here!