नई दिल्ली, 29 जून, (वीएनआई) लद्दाख में भारत-चीन के बीच जारी सीमा विवाद के बीच लगातार चीनी ऐप के प्रतिबंध को लेकर उठ रही मांग के बीच भारत सरकार ने आज बड़ा फैसला लेते हुए 59 चीनी मोबाइल ऐप पर पाबंदी लगाने का फैसला लिया है।
सरकार की ओर से जिन मोबाइल ऐप पर पाबंदी लगाई गई है उसमे टिकटॉक और यूसी ब्राउजर भी शामिल है। वहीं सरकार ने शेयर इट, एमआई वीडियो कॉल, वीगो विडियो, ब्यूट्री प्लस, लाइकी, वी मेट, यूसी न्यूज जैसे ऐप पर भी पाबंदी लगा दी है, जोकि लोगों में काफी लोकप्रिय थे। आईटी मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि ये ऐप भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, भारत की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के प्रति पक्षपातपूर्ण थे। मंत्रालय ने इन ऐप पर प्रतिबंध लगाने के लिए आईटी एक्ट की धारा 69ए का प्रयोग किया है।
गौरतलब है भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने चाइनीज ऐप की एक लिस्ट तैयार की थी और सरकार से अपील की थी कि इन ऐप पर प्रतिबंध लगाया जाए और लोगों से कहा जाए कि वो तुरंत इन ऐप्स को अपने फोन से हटा दें। सुरक्षा एजेंसियों की दलील है कि इन ऐप के जरिए भारतीयों का डेटा हैक किया जा सकता है। वहीं पिछले कुछ समय से चीनी ऐप के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभियान चलाया जा रहा था, लेकिन सरकार की ओर से पहली बार चीनी कंपनियों के ऐप के खिलाफ आधिकारिक रूप से प्रतिबंध लगाया गया है।