श्रीनगर, 07 सितंबर, (वीएनआई) पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने आज जम्मू कश्मीर प्रशासन की ओर से उन्हें नजरबंद किए जाने का दावा करते हुए कहा कि, इस कदम से सरकार के स्थिति सामान्य होने के दावों की सच्चाई सामने आ गई है।
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर लिखा, भारत सरकार अफगानी लोगों के अधिकारों के लिए चिंता व्यक्त करती है, लेकिन जानबूझकर इन्हीं अधिकारों से कश्मीरियों को वंचित करती है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने यह कहकर उन्हें घर से बाहर निकलने देने की इजाजत नहीं दी है कि घाटी में सब कुछ सामान्य नहीं है यह सामान्य स्थिति बताने के उनके दावों की पोल खोलता है।
No comments found. Be a first comment here!