सोल, 08 अक्टूबर, (वीएनआई) अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के साथ उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन जल्द से जल्द दूसरी शिखर बैठक करने के लिए राजी हैं।
कोरियाई प्रायद्वीप की यात्रा के दौरान प्योंगयांग में अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने किम जोंग से साथ हुई बातचीत को फलदायी बताते हुए सोल में शिखर सम्मेलन की बात कही। बीते रविवार की सुबह प्योंगयांग में पॉम्पियो ने किम के साथ पहले दो घंटे तक बातचीत करने के बाद दोपहर का भोजन भी साथ किया। वहां से पॉम्पियो सोल रवाना हो गए।
वहीं दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार पॉम्पियो ने कहा वह जितनी जल्दी संभव हो, दूसरा अमेरिका-उत्तर कोरिया शिखर सम्मेलन कराने को लेकर चेयरमैन किम जोंग-उन से सहमत हैं।’ हालांकि, इस संबंध में अभी तारीख या जगह तय नहीं है। गौरतलब है अमेरिकी विदेश मंत्री पॉम्पियो चौथी बार उत्तर कोरिया गए थे। इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप और किम के बीच पहला शिखर सम्मेलन जून में सिंगापुर में हुआ था।
No comments found. Be a first comment here!