लखनऊ, 06 अक्टूबर, (वीएनआई) बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने योगी आदित्यनाथ सरकार के उस बयान पर हमला बोला हैं जिसमें उन्होंने हाथरस कांड के बहाने यूपी में दंगा फैलाने की साजिश के आरोप विपक्षी पार्टियों पर लगाए थे।
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर लिखा, हाथरस कांड की आड़ में विकास को प्रभावित करने हेतु जातीय व साम्प्रदायिक दंगा भड़काने की साजिश का विपक्ष पर लगाया गया यूपी सरकार का आरोप सही या चुनावी चाल, यह समय बताएगा, किन्तु जनमत की मांग कि हाथरस कांड के पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने पर सरकार ध्यान केन्द्रित करे तो बेहतर।
एक अन्य ट्वीट में मायावती ने लिखा, वैसे हाथरस कांड को लेकर पीड़िता परिवार के साथ जिस प्रकार का गलत व अमानवीय व्यवहार किया गया उससे देश भर में काफी रोष व आक्रोश। सरकार अब भी गलती सुधारे व पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए गंभीर हो वरना जघन्य घटनाओं को रोक पाना मुश्किल होगा।
गौरतलब है बीते रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर हाथरस कांड के बहाने यूपी में दंगा फैलाने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कहा था कि विपक्ष को विकास अच्छा नहीं लग रहा है। वह देश और प्रदेश में जातीय व सांप्रदायिक दंगा भड़काना चाहता है।
No comments found. Be a first comment here!