नई दिल्ली, 17 मई, (वीएनआई) देश में जारी लॉकडाउन के तीसरे चरण के अंतिम दिन आज पेट्रोल-डीजल दोनों के रेट में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। पेट्रोल 1.67 रुपये प्रतिलीटर बढ़कर 71.26 रुपये प्रतिलीटर हो गया। वहीं डीजल 7.10 रुपये प्रतिलीटर बढ़कर 69.39 रुपये प्रति लीटर हो गया।
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 71.26 रुपये और डीजल 69.39 रुपये प्रतिलीटर पर है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 73.30 रुपये और डीजल 65.62 रुपये प्रति लीटर पर है। मुम्बई में पेट्रोल की कीमत 76.31 रुपये और डीजल 66.21 रुपये प्रतिलीटर पर है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 75.54 रुपये और डीजल 68.22 रुपये प्रति लीटर पर है।
गौरतलब है जब से देश में लॉकडाउन शुरू हुआ है पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल का रेट में आज बदलाव किया है। सरकारी तेल कंपनियां कीमतों की समीक्षा करने के बाद प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं।
No comments found. Be a first comment here!