नई दिल्ली, 25 मई, (वीएनआई) देश में जारी लॉकडाउन के बीच दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी के दिल्ली से हरियाणा जाकर क्रिकेट खेलने के मामले के तूल पकड़ने पर अब मनोज तिवारी ने सफाई दी है।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सफाई देते हुए कहा कि, 'मैंने हमेशा सोशल डिस्टेंसिंग एवं लॉकडाउन मानदंडों का पालन किया है। एमएचए ने दर्शकों के बिना स्टेडियम खोलने की अनुमति दी थी। उसी के आधार पर मैं वहां गया और खेला। सभी मानदंडों का पालन किया गया था। हालांकि उन्होंने मास्क न पहनने पर कुछ नहीं कहा।
गौरतलब है कोरोना संकट के बीच दिल्ली को छोड़ मनोज तिवारी हरियाणा के सोनीपत के एक गांव शेखपुरा के क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला। मुंह पर बिना मास्क पहने दिखे। गाना भी गुनगुनाया। जिससे वह ट्रोल होने लगे। क्योंकि, किक्रेट मैच के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग भंग हुई और वह काफी लोगों के बीच देखे गए। जिसपर आप पार्टी और कांग्रेस ने सवाल उठाये है।
No comments found. Be a first comment here!