कासगंज, 11 नवंबर, (वीएनआई) उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में हिरासत के दौरान हुई युवक की मौत को लेकर यूपी पुलिस एक बार फिर से सियासी सवालों के घेरे में है। वहीं अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी इस मामले में सरकार से उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषियों को सख्त सजा देने और पीड़ित परिवार की मदद की मांग की है।
उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आज ट्वीट कर लिखा, कासगंज में पुलिस कस्टडी में एक और युवक की मौत अति-दुखद व शर्मनाक। सरकार घटना की उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषियों को सख़्त सजा दे तथा पीड़ित परिवार की मदद भी करे। यूपी सरकार आएदिन कस्टडी में मौत रोकने व पुलिस को जनता की रक्षक बनाने में विफल साबित हो रही है यह अति-चिन्ता की बात।