लखनऊ, 31 जुलाई, (वीएनआई) बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने असम में एनआरसी के नए ड्राफ्ट में 40 लाख लोगों का नाम नहीं होने को लेकर बीजेपी सरकार को घेरा है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि असम में 40 लाख अल्पसंख्यकों की नागरिकता छीनी गई है। अगर ये लोग काफी समय से असम में रह रहे हैं और अपनी नागरिकता साबित करने के लिए कागजात नहीं दे सके तो क्या आप उन्हें देश से बाहर कर देंगे।
गौरतलब है कि असम एनआरसी के मामले पर बीते सोमवार से ही बहस छिड़ी हुई है और विपक्षी दलों ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए वोटों की राजनीति करने का आरोप लगाया है। आज संसद की कार्यवाही शुरू होते ही नागरिकता के मामले पर जोरदार हंगामा हुआ। टीएमसी ने बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी की जबकि सपा, आप के सांसदों ने भी विरोध जताया। वहीं, कांग्रेस ने भी राज्यसभा में इस मुद्दे पर भाजपा को घेरा।
No comments found. Be a first comment here!