नई दिल्ली, 14 अप्रैल, (वीएनआई) देश में जारी लॉकडाउन के बीच आज 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के 129वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री मोदी ने एक वीडियो शेयर कर बाबा साहब को याद किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'बाबा साहब डॉ। भीमराव अम्बेडकर को उनकी जयंती पर सभी देशवासियों की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि।' इस दौरान उन्होंने एक वीडियो भी साझा किया। इसमें प्रधानमंत्री ने कहा, बाबा साहब ने भारत के लिए नया विजन दिया, उन्होंने हमेशा समानता की बात की जिसमें मानव की समानता से लेकर कानून की समानता तक की बातें निहित थीं।'
गौरतलब है कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण लॉकडाउन को देखते हुए आज भारतीय संविधान के रचयिता बाबा साहब अंबेडकर की जंयती के अवसर कोई बड़ा आयोजन नहीं किया गया है और सभी से अपने घरों में रहकर बाबा साहब को स्मरण करने की अपील की गई है।
No comments found. Be a first comment here!