वाशिंगटन, 3 जुलाई (वीएनआई)| अमेरिका के विस्कॉन्सिन में छह लोगो से सवार एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। फिलहाल, घटना की जांच चल रही है। दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
एक समाचार एजेंसी ने एबीसी 7 के हवाले से बताया कि यह दुर्घटना स्थानीय समयानुसार तड़के 3.21 बजे हुई। दुर्घटनाग्रस्त विमान राज्य राजमार्ग 111 और अमेरिकी राजमार्ग 8 के पास मिला। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि यह विमान शिकागो से रवाना हुआ था और कनाडा जा रहा था।
राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) के जांचकर्ताओं का कहना है कि स्थानीय मौसम की परिस्थितियों को लेकर विमान के पायलट और एयर ट्रैफिक कंट्रोलरों के बीच कुछ चर्चा हुई थी।