नई दिल्ली, 17 जनवरी, (वीएनआई) बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अपने भतीजे को विरासत सौंपने को लेकर मीडिया में आई खबरों पर गहरी नाराजगी जताते हुए कुछ टीवी चैनलों की दलित विरोधी मानसिकता को इन खबरों के लिए जिम्मेदार ठहराया।
उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कुछ मीडिया समूहों को चेतावनी देते हुए मायावती ने कहा जन्मदिन पर आकाश मेरा पास आया था लेकिन कई तरह की खबरें उनको लेकर चलाई गई। उसके पहने कपड़ों तक पर टिप्पणी की गई। उन्होंने कहा अगर मीडिया के जातिवादी और दलित विरोधी एक तबके को आपत्ति है तो रहे, हमारी पार्टी को इसकी चिंता नहीं है। उन्होंने कहा मैं कांशीराम की चेली हूं और उनकी तरह जैसे को तैसा जवाब देना जानती हूं। इसी दौरान उन्होंने ऐलान कर दिया कि वह अपने भतीजे आकाश को बीएसपी मूवमेंट में शामिल करेंगी और उसे सीखने का अवसर प्रदान करेंगी।
मायावती ने आगे कहा, बीएसपी की बढ़ती लोकप्रियता और एसपी के साथ गठबंधन ने दलित विरोधी पार्टियों और जातिवादी नेताओं में खलबली मचा दी है। वे लोग हमसे सीधी राजनीतिक लड़ाई लड़ने के बजाए हमारे खिलाफ अनर्गल बयान दे रहे हैं। दलित विरोधी मानसिकता रखने वाले टीवी चैनलों के साथ षड्यंत्र करके शरारती खबरें भी दिखाना शुरू कर दिए हैं ताकी पार्टी और उसके सर्वोच्च नेतृत्व को बदनाम किया जा सके।
No comments found. Be a first comment here!