लंदन, 12 जून (वीएनआई)| ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने बीते रविवार को अपने मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल किया।मंत्रिमंडल मे भारतीय मूल और पाकिस्तान मूल के दो मंत्री भी शामिल किये है. थेरेसा ने चुनाव में पार्टी के हताशापूर्ण प्रदर्शन के बाद मत्रिमंडल में फेरबदल करते हुए अपने निकट सहयोगी और लंबे समय से मित्र रहे डेमियन ग्रीन को 'सेक्रेटरी ऑफ स्टेट' नियुक्त किया। ग्रीन के पास पहले कार्य एवं पेंशन विभाग का प्रभार था।मंत्रिमंडल मे भारतीय मूल और पाकिस्तान मूल के दो मंत्री भी शामिल किये है.
पाकिस्तान मूल के साजिद जाविद समुदायिक मामलो के मंत्री बनाये गये है . भारतीय मूल की प्रीति पटेल के माता पिता मूलत; गुजरात के है लेकिन बाद मे वे गुजरात से उंग़ाडा और उगांडा मे अशांति के बाद ब्रिटेन चले गये. थेरेसा सरकार मे नवनियुक्त मंत्री प्रीति पटेल को अंतराष्ट्रीय विकास मामलो ्की मंत्री बनाया गया है.उन्हे कन्जर्वेटिव पार्टी की ऐसी प्रखर युवा नेता माना जाता है जिन के भविष्य के केरीयर ग्राफ पर लोगो की निगाहे टिकी है पाकिस्तान मूल के साजिद जाविद समुदायिक मामलो के मंत्री बनाये गये है
वहीं पूर्व सांसद गैविन बारवेल को नया 'चीफ ऑफ स्टाफ' नियुक्त किया गया है जबकि लियाम फॉक्स को अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मामलों का मंत्री बनाए रखा गया है।डेविड गॉक को नया कामकाजी एवं पेंशन मंत्री बनाया गया है। वहीं, डेविड लिजिंगटन को न्याय मंत्री बनाया गया है। एलिजाबेथ ट्रूस को वित्त विभाग का मुख्य सचिव नियुक्त किया है।