नई दिल्ली, 27 दिसम्बर, (विश्वास/वीएनआई)
1. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के बारिश से बाधित पहले दिन पाकिस्तान ने दिन का खेल खत्म होने तक 142/4 रन बना लिए थे।
2. न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के बीच कल खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 77 रनों से हराकर पहला वनडे जीता।
3. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्मिथ फ़रवरी में होने वाले भारत दौरे पर भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली के धैर्य की परीक्षा लेना चाहते है, ऑस्ट्रेलिया टीम फरवरी में चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने भारत आएगी।
4. रणजी ट्रॉफी में खेले जा रहे क्वार्टर फाइनल मुक़ाबले के चौथे दिन झारखंड ने हरियाणा को पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीँ एक दूसरे मुक़ाबले में मुम्बई हैदराबाद के खिलाफ जीत से तीन विकेट दूर है।
5. 60वें राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में हरियाणा के अनमोल जैन 10 मीटर एयर पिस्टल में चैंपियन बने।
6. पंजाब सरकार ने 6 हॉकी खिलाड़ियों सहित 9 अंतराष्ट्रीय खिलाड़ियों को राज्य सरकार की पुलिस सेवा में डीएसपी नियुक्त किया है, इनमे मनप्रीत, आकाशदीप, सरवनजीत सिंह, रमनदीप, गुरविंदर सिंह चांडी और धर्मवीर सिंह शामिल है।