नई दिल्ली, 10 मार्च, (वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गाजियाबाद के इंदिरापुरम में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के 50वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री मोदी को यहां गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर कहा आपका काम कितना कठिन है मैं यह समझ सकता हूं। प्रधानमंत्री को भी सुरक्षा मिलती है लेकिन एक व्यक्ति की सुरक्षा करना मुश्किल नहीं है लेकिन 30 लाख लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी काफी बड़ा काम होता है जो सीआईएसएफ काफी अच्छे से निभाता है। स्वतंत्र भारत के सपनों को साकार करने में सीआईएसएफ एक महत्वपूर्ण इकाई है। 50 साल तक लगातार हजारों लोगों ने आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए इसे विकसित किया है, तब जाकर ऐसा संगठन बनता है। आपकी उपलब्धियां काफी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि जब पड़ोसी शांत है, लड़ने में सक्षम नहीं है, देश पर आंतरिक रूप से हमला करने की कोशिश करे और आतंक का एक अलग रूप सामने आए तो देश की रक्षा करना और मुश्किल हो जाता है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री इससे पहले भारत तिब्बत पुलिस बल और सीमा सुरक्षा बल के सैनिकों से मिल चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी भारतीय वायुसेना के हेलीकाप्टर से आयोजन स्थल पर पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले कैंप के परिसर में शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।
No comments found. Be a first comment here!