पणजी, 17 सितम्बर, (वीएनआई) गोवा में राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की तबीयत खराब होने के चलते राजनीतिक उठापटक तेज हो गई है। वहीं कांग्रेस ने राज्य में सरकार न होने की बात कहते हुए गवर्नर से सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने की मांग की है।
गौरतलब है लंबे समय से बीमार चल रहे गोवा के मुख्यमंत्री पर्रिकर इन दिनों दिल्ली के एम्स में इलाज के लिए भर्ती हैं। कांग्रेस के 14 विधायकों ने राजभवन जाकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। हालांकि गवर्नर से मुलाकात नहीं हो सकी और सरकार बनाने के दावे वाले पत्र को छोड़कर वे वापस लौट आए। वहीं सूत्रों के अनुसार गवर्नर मृदुला सिन्हा राजभवन में मौजूद नहीं थीं। गौरतलब है राज्य में कांग्रेस के कुल 16 विधायक हैं। कांग्रेस का कहना है कि उसके पास एक एनसीपी विधायक समेत 17 विधायकों का समर्थन है।
40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में बीजेपी के पास फिलहाल 14 विधायक हैं। इसके अलावा उसे महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (एमजीपी) के 3, गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के 3 और 3 निर्दलीय विधायकों का समर्थन हासिल है। वहीं, कांग्रेस और एनसीपी के पास 17 विधायक हैं। राज्य में जिस तरह के समीकरण है, उसे देखते हुए दोनों पार्टियों (एमजीपी व जीएफपी) और निर्दलीय विधायक का रोल काफी अहम माना जा रहा है।
No comments found. Be a first comment here!