बेंगलुरु, 24 जुलाई, (वीएनआई) कर्नाटक में बीते मंगलवार शाम को हुए फ्लोर टेस्ट में कुमारस्वामी सरकार गिरने के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने भाजपा पर आरोप लगाया कि उसने कर्नाटक सरकार धनबल का इस्तेमाल कर गिराई।
उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आज ट्वीट कर लिखा, कर्नाटक में बीजेपी ने संवैधानिक मर्यादाओं को ताक पर रखने के साथ-साथ जिस प्रकार से सत्ता व धनबल का इस्तेमाल करके विपक्ष की सरकार को गिराने का काम किया है वह भी लोकतंत्र के इतिहास में काले अध्याय के रूप में दर्ज रहेगा। इसकी जितनी भी निन्दा की जाए वह कम है। इससे पहले विश्वास मत के दौरान बीएसपी विधायक एन महेश के विधानसभा से गैरहाजिर रहने के बाद मायावती ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
गौरतलब है विश्वास मत पर वोटिंग में कांग्रेस-जेडीएस की गठबंधन सरकार को 105 के मुकाबले 99 वोट मिले। इस तरह 6 वोटों के अंतर से 14 महीने पुरानी कुमारस्वामी सरकार गिर गई। भाजपा जहाँ सरकार गिरने के बाद सरकार बनाने की कोशिश कर रही है, वहीं विपक्षी दल इसके लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!