अयोध्या, 16 सितम्बर (वीएनआई)| बाबरी मस्जिद-राम जन्मभूमि मामले के प्रमुख पक्षकार महंत भास्कर दास का आज निधन हो गया। वह 89 साल के थे।
निर्मोही अखाड़े के प्रमुख दास 1959 से मामले में याचिकाकर्ता थे। सांस लेने में दिक्कत के चलते मंगलवार को उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बाद में उन्हें मस्तिष्क आघात हो गया। उनके करीबी सहयोगियों ने बताया कि अयोध्या में आज तुलसी घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
चिकित्सकों ने इससे पहले उन्हें लखनऊ या दिल्ली के किसी बड़े अस्पताल ले जाने की सलाह दी थी। लेकिन वृद्ध पुजारी ने मंदिरों के नगर से दूर जाने से साफ इनकार कर दिया था। फैजाबाद के सांसद लल्लू सिंह, उत्तर प्रदेश कांग्रेस समिति के पूर्व अध्यक्ष निर्मल खत्री और कई स्थानीय भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेताओं सहित अन्य लोगों ने दास को श्रद्धांजलि दी। दास के सम्मान में हनुमानगढ़ी इलाके में सभी दुकानें बंद हैं।
No comments found. Be a first comment here!