आजमगढ़, 08 मई, (वीएनआई) बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने आज भाजपा पर पिछड़े वर्ग के वोट बांटने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के घर में भी डकैती डाल दी है।
उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आज आजमगढ़ में संयुक्त रैली में कहा कि वर्ष 2007 में बीएसपी द्वारा सामाजिक भाईचारे के आधार पर सरकार बनाए जाने से बौखलाई बीजेपी ने अति पिछड़ी जातियों के कुछ 'स्वार्थी लोगों' को पकड़ लिया और पिछड़े वर्ग का वोट बांटने के लिए उनकी पार्टियां बनवा दीं। अब जब लोकसभा और विधानसभा का चुनाव होता है तो बीजेपी उनमें से कुछ पार्टियों को पैसा देकर बैठा देती है या फिर एक-दो सीट दे देती है और उसकी आड़ में उनके समाज का वोट लेती है। उन्होंने कहा, अब तो बीजेपी ने अखिलेश यादव के घर में भी डकैती डाल दी है। उनके चाचा शिवपाल यादव को तोड़कर उनकी अलग पार्टी बनवाई। जहां-जहां बीजेपी के उम्मीदवार खड़े होंगे, वहां एसपी के वोट काटने के लिए शिवपाल के उम्मीदवार खड़े कराए।
मायावती ने आगे कहा उत्तर प्रदेश में जितनी भी दलित बिरादरियों के छोटे-छोटे संगठन बने हैं, वे बीजेपी ने वोट बांटने के लिए बनाए हैं। आप उनसे दूरी बनाए रखें। एसपी-बीएसपी का रिश्ता हमारी संस्कृति और सभ्यता के हिसाब से बना है, मगर गठबंधन की कामयाबी से बौखलाई बीजेपी इस रिश्ते का सम्मान करने के बजाय हमारी सभ्यता और संस्कृति पर ही तंज कर रही है। उन्होंने आगे गठबंधन की जीत का दावा करते हुए कहा कि प्रदेश में अब तक पांच चरणों के चुनाव में गठबंधन के पक्ष में जबरदस्त मतदान होने के मद्देनजर ऐसा लग रहा है कि इस बार चुनाव में यहां हमारे लोग नमो—नमो वालों की छुट्टी करने वाले हैं और अपने जय भीम करने वालों को ही लाने वाले हैं।
No comments found. Be a first comment here!