श्रीनगर,10 जनवरी (शोभना जैन /वीएनआई )जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद राज्य में तेजी से घट रहे राजनैतिक घटनाक्रम के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज यहां पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की और उनके पिता तथा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन पर शोक-संवेदना प्रकट की. इन दोनों मुलाकातो को राजनीतिक रुप से खासा महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
श्रीमती सोनिया गांधी दोपहर बाद हवाईअड्डे से सीधे गुपकर रोड स्थित महबूबा के फेयरव्यू आवास पहुंची. वह करीब 20 मिनट तक पीडीपी अध्यक्ष के साथ रहीं. कांग्रेस अध्यक्ष के साथ राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद, कांग्रेस महासचिव अंबिका सोनी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी ए मीर और पार्टी नेता सैफुद्दीन सोज भी थे. मुलाक़ात के बाद श्री आजाद ने कहा ' श्रीमती गांधी यहाँ सिर्फ सुश्री महबूबा से मिल कर उनके पिता के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त करने और प्रार्थना सभा में हिस्सा लेने ही यहाँ आयी थी . श्रीमती सोनिया जहा सुश्री महबूबा से मिल कर वापस नयी दिल्ली लौट गयी वही श्री गडकरी नयी सरकार के गठन के बारे में अपनी पार्टी के नेताओ से सलाह मशविरा करने में व्यस्त रहे.
श्री गडकरी भी सुश्री महबूबा मुफ्ती के आवास पर गए और उनके पिता के निधन पर शोक प्रकट किया. गुपकर रोड स्थित महबूबा के फेयरव्यू आवास के बाहर गडकरी ने संवाददाताओं से कहा , ‘‘यह राजनीति पर बात करने का समय नहीं है. मैं यहां केंद्र सरकार की ओर से शोक प्रकट करने आया हूं. ''इससे पूर्व सुश्री महबूबा से मुलाक़ात के बाद भाजपा नेता राम माधव ने कहा, हमें यकीन है कि भाजपा के साथ ही पीडीपीजम्मू-कश्मीर में मुफ्ती मोहम्मद सईद के विजन को हासिल कर सकेगी
इसी बीच यहां पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के विधायकों की बैठक हो रही है.,जिस में राज्य में नयी सरकार बनाने को लेकर चर्चा की जा रही है. कयासों के अनुसार जम्मू-कश्मीर की अगली मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती हो सकती हैं. फिलहाल मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद जम्मू-कश्मीर में राजपाल शासन लगी हुई है.
इससे पूर्व दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन पर उनकी आत्मा की शांति के लिए आयोजित फातेहाख्वानी (सामूहिक प्रार्थना) में हजारों लोगों ने आज हिस्सा लिया. उनके समर्थकों ने नम आंखों से अपने प्रिय नेता की बेहतर आखरत (मरने के बाद की दुनिया) के लिए दुआ की.
यहां के दारा शिकोह पार्क में बडी़ संख्या में लोग जुटे. यह पार्क श्रीनगर से 45 किलोमीटर दूर है. इसी पार्क में सईद का गत गुरुवार को अंतिम संस्कार हुआ. फेफडे में संक्रमण के चलते कुछ दिन के उपचार के बाद नयी दिल्ली के एम्स में उनका निधन हो गया.वी एन आई