नई दिल्ली, 17 अगस्त, (वीएनआई) बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि अटल जी ने पार्टी हित से ऊपर उठकर देशहित में काम किया।
मायावती ने इस दौरान भारतीय जनता पार्टी पर भी अहम टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर आज अटल बिहारी वाजपेयी स्वस्थ रहते तो बीजेपी कभी इतनी जनविरोधी, अहंकारी और विद्वेषपूर्ण नीतियों वाली पार्टी नहीं होती, जितनी आज नजर आती है।गौरतलब है 'भारत रत्न' अटल बिहारी वाजपेयी का बीते गुरुवार शाम 5:05 बजे दिल्ली के एम्स में 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया। अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर देश के बड़े-बड़े नेता उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
बसपा सुप्रीमोमायावती ने अपने शोक सन्देश में कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे। एक सांसद फिर केंद्रीय मंत्री और फिर प्रधानमंत्री के तौर पर उनके खास योगदान को लोग हमेशा याद करते रहेंगे। कवि मन वाले वाजपेयी ऐसे नेता थे जो भारतीय जनसंघ और बाद में इसके नए अवतार बीजेपी में रहने के बावजूद व्यापक स्तर पर सम्मान की दृष्टि से देखे जाते थे। मायावती ने आगे कहा कि अटल जी ने पार्टी और सरकार में रहते हुए अनेक मौकों पर पार्टी हित से ऊपर उठकर समाज और देश की भलाई के लिए काम किया। अपने बयान में उन्होंने आज की बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर आज अटल बिहारी वाजपेयी स्वस्थ रहते तो बीजेपी कभी इतनी जनविरोधी, अहंकारी और विद्वेषपूर्ण नीतियों वाली पार्टी नहीं होती, जैसा कि आज नजर आती है।
No comments found. Be a first comment here!