यांगून, 12 जून (वीएनआई)| बीते रविवार को म्यांमार के दुर्घटनाग्रस्त सैन्य विमान से 26 और शव बरामद किए गए, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 59 हो गई है।
एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, इन शवों में 26 पुरूष और 23 महिलाएं एवं नौ बच्चे हैं। एक शव की पहचान नहीं हो सकी है। रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से तीन सैन्य अधिकारी और दो जवान थे। गौरतलब है कि रविवार को मौसम में सुधार की वजह से क्षेत्र में तलाशी अभियान संभव हो सका। तलाशी अभियान के लिए नौसेना के नौ पोत, पांच विमानों और वायुसेना के दो हेलीकॉप्टरों को स्थानीय पोतों के साथ काम पर लगाया गया है। सैन्य विमान के मलबे को फोरेंसिक जांच के लिए सैन्य अस्पताल भेजा गया है।