नई दिल्ली, 12 नवंबर, (वीएनआई) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसदीय कार्यमंत्री और भाजपा नेता अनंत कुमार के निधन पर शोक जाहिर किया है। अनंत कुमार के निधन पर पार्टी और विपक्ष के नेताओ ने भी शोक जताया है।
अनंत कुमार का आज 59 वर्ष की आयु में बेंगलुरू में निधन हो गया है। वह फेफड़े के कैंसर से जूझ रहे थे। गौरतलब है कि अनंत कुमार अनंत कुमार को रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय का जिम्मा मई 2014 में दिया गया था, जबकि जुलाई 2016 में उन्हें संसदीय कार्यमंत्री का जिम्मा सौंपा गया था।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अनंत कुमार के निधन पर शोक जाहिर हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री और दिग्गज सांसद अनंत कुमार के निधन की खबर सुनकर मैं काफी दुखी हूं। यह लोगों के लिए, देश के लिए और मुख्य रूप से कर्नाटक के लिए बड़ी क्षति है। मेरी संवेदना परिवार, साथियों और अनंत समर्थकों के साथ है।
No comments found. Be a first comment here!