लखनऊ, 26 मार्च, (वीएनआई) कोरोना वायरस के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन के ऐलान के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने केंद्र और राज्य सरकारों से राहत पैकेज की घोषणा करने की मांग की है।
मायावती ने ट्वीट कर लिखा, 'देश की 130 करोड़ गरीब/मेहनतकश जनता पर 21 दिनों के लॉकडाउन/कर्फ्यू वाली पाबन्दियों को कड़ाई से लागू करने के बाद खासकर लोगों का पेट भरने, उनकी रोटी-रोजी की समस्या को दूर करने के लिए केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा राहत पैकेज की व्यवस्था बहुत ही जरूरी है।'
मायावती ने एक और ट्वीट में लिखा, 'इस देशबन्दी में प्राइवेट सेक्टर के लॉकडाउन को लेकर उन्हें दी गई विभिन्न रियायतों के साथ-साथ वहां काम करने वाले लोगों को भी महीने का वेतन दिलाने की व्यवस्था केन्द्र व राज्य सरकारों को सुनिश्चित करनी चाहिए। लोगों से भी अपील है कि वे सरकारी निर्देशों का अनुपालन करें।
गौरतलब है देश में लॉकडाउन के दौरान लोगों को बेवजह घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। लॉकडाउन के दौरान जरूरत की चीजें लोगों को मिलेंगी और इसके लिए सरकारें प्रयास कर रही हैं। लेकिन दैनिक मजदूरों को सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
No comments found. Be a first comment here!