मुंबई, 06 मई, (वीएनआई) आईपीएल 8 में मंगलवार को दिल्ली डेयरडेविल और मुंबई इंडियंस के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए टूर्नामेंट के 39 वें मुक़ाबले मे मुंबई इंडियंस ने रायडू (49) और कप्तान रोहित (46) की शानदार बल्लेबाज़ी की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल को 5 विकेट से हराया।
इससे पहले दिल्ली डेयरडेविल के कप्तान डुमिनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया । डेयरडेविल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए युवराज सिंह (57) की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 152 रन बनाए।
पारी के पहले ओवर की पहली गेंद पर लसिथ मलिंगा ने मयंक अग्रवाल का विकेट चटकाकर डेयरडेविल्स को करारा झटका दे दिया। हालांकि कप्तान ज्यां पॉल ड्यूमिनी (28) ने श्रेयष अय्यर (19) के साथ दूसरे विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाल लिया। उसके बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने अनुभवी स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह को छठे ओवर में आक्रमण पर बुलाया और हरभजन ने पहली ही गेंद पर अय्यर को विनय कुमार के हाथों लपकवा दिया और इस बेहतरीन साझेदारी को तोड़ दिया। हालाँकि अय्यर को इससे पहले 10 रन के निजी योग पर जीवनदान मिल चुका था। अय्यर हालांकि इस जीनवदान का खास फायदा नहीं उठा सके और 18 गेंदों में तीन चौके लगाकर पवेलियन लौटे। हरभजन ने पहला ही ओवर विकेट मेडन फेंक डेयरडेविल्स के बल्लेबाजों पर मनोवैज्ञानिक दबाव बना लिया, जिसके कारण डेयरडेविल्स की रन गति धीमी पड़ गई।
उसके बाद आक्रमण पर बुलाए गए सुचित ने अपनी ही गेंद पर कैच लपक कर ड्यूमिनी की तेज पारी पर विराम लगा दिया। 19 गेंदों पर तीन चौका और दो छक्का लगाकर आक्रामक मूड में नजर आ रहे ड्यूमिनी 50 के कुल योग पर पवेलियन लौटे।
उसके बाद खेलने आए आईपीएल-8 के सबसे मंहगे खिलाड़ी युवराज हालांकि आज अपनी रौ में दिखे। युवराज ने मैक्लेनगन की गेंद पर लगातार दो छक्के लगाकर आईपीएल-8 में अपना दूसरा अर्धशतक लगाया। युवराज ने सौरभा तिवारी (नाबाद 13) के साथ छठे विकेट के लिए मात्र 21 गेंदों में 41 रनों की साझेदारी की और डेयरडेविल्स को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। मलिंगा की गेंद पर लेंडल सिमंस ने युवराज का शानदार कैच लपका। युवराज ने 44 गेंदों का सामना कर सात चौके और दो छक्के जड़े। डेयरडेविल्स ने आखिरी के पांच ओवरो में 57 रन जोड़े। मुंबई की ओर से हरभजन सबसे सफल गेंदबाज रहे। हरभजन और मलिंगा को दो-दो सफलताएं मिलीं। हरभजन के चार ओवरों में डेयरडेविल्स के बल्लेबाज मात्र 11 रन जोड़ सके।
जवाब में डेयरडेविल्स से मिले 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे मुंबई इंडियंस की पारी पहली बार चौथे ओवर की समाप्ति पर बाधित हुई और खिलाड़ियों को मैदान से जाना पड़ा। सिमंस शून्य पर ज़हीर खान की गेंद पर पवेलियन लौटे और हार्दिक पण्ड्या 5 रन बनाकर कुल्टर नाइल का शिकार बने। बारिश धीमी होने पर खिलाड़ी मैदान में दोबारा लौटे लेकिन मात्रा आठ गेंदों का खेल हो सका था कि फिर से आई बारिश के कारण मैच को दोबारा रोकना पड़ा। आखिरी बार मैच रुकने के समय मुंबई इंडियंस 5.2 ओवरों में चार विकेट खोकर 40 रन बना चुके थे। पार्थिव पटेल को मेथुय ने १३ रन पर आउट किया और हरभजन की 5 योग पर कुल्टर नाइल गिल्लियां उड़ा दी।
फिर जब दुबारा मुंबई बल्लेबाज़ी करने आई तो कप्तान रोहित शर्मा और रायडू ने 5 वे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी निभाते हुए टीम का स्कोर 100 रन पहुंचा दिया था, लेकिन मिश्रा की फिरकी में रोहित उलझ गए और 46 के योग पर उनकी गल्ली उड़ा गई। उसके बाद रायडू (49) और पोलार्ड (26) ने नाबाद 53 रन की साझेदारी निभाकर मुंबई इंडियंस को 19.3 ओवर में 153/5 रन बनाकर 5 विकेट से शानदार जीत दिला दी। रायडू ने 40 गेंद में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 49 रन की पारी खेली। दिल्ली की तरफ से कुल्टर ने 2 ने दो विकेट लिए जबकि जहीर, मेथुय और मिश्रा को 1-1 विकेट मिला।