मुंबई, 24 दिसंबर, (वीएनआई) लोकसभा 2019 में भाजपा को चुनौती देने के लिए एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि 2019 लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और एनसीपी के बीच महागठबंधन होगा।
लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा को कड़ी चुनौती देने के लिए सारी विरोधी पार्टियां आपस में एक साथ होने की जुगत में हैं, हालांकि ये इतना आसान नहीं है लेकिन सभी विरोधी दलों की प्राथमिकता इस वक्त बीजेपी को परास्त करना है और इसी कारण विपक्षी राजनीतिक पार्टियां भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए नए-नए समीकरण बुन रही हैं।
महाराष्ट्र में भी एनडीए सरकार को परास्त करने के लिए कांग्रेस और एनसीपी ने हाथ मिला लिया है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि 2019 लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और एनसीपी के बीच महागठबंधन होगा। उन्होंने कहा कि 'महागठबंधन' 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए है, जिसमें मजबूत क्षेत्रीय दलों को सीट बंटवारे में बड़ी हिस्सेदारी मिलने की संभावना है। पवार ने पूर्वी महाराष्ट्र के गोंदिया में कांग्रेस और राकांपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने बाद मराठी भाषा में अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ये ऐलान किया है। वहीं कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा सीटों के बंटवारे को लेकर तैयार किया गया मसौदा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार को सौंप दिया है, अब इन दोनों नेताओं को जनवरी के पहले हफ्ते में आखिरी फैसला लेना है।
No comments found. Be a first comment here!