नई दिल्ली, 16 अक्टूबर, (वीएनआई) हरियाणा-दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर लखबीर सिंह की हत्या के मामले में बहुजन समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने दुख जताते हुए उसके परिजनों को आर्थिक मदद व सरकारी नौकरी देने की भी मांग की है।
उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि, सिंघु बॉर्डर पर पंजाब के दलित युवक की हत्या दुखद व शर्मनाक है। उन्होंने लिखा कि, हमारी माँग है कि पुलिस घटना को गंभीरता से ले और दोषियों के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई करे। बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि, पंजाब के दलित मुख्यमंत्री भी इस घटना को गंभीरता से लें। लखीमपुर खीरी की तरह वे भी पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए की मदद व सरकारी नौकरी दें।
गौरतलब है किसान आंदोलनकारियों के मुख्य मंच के पास एक शख्स की क्रूरतापूर्वक हत्या कर दी गई। उसकी पहचान पंजाब के तरनतारन जिले के चीमा खुर्द गांव के रहने वाले लखबीर सिंह के तौर पर हुई। वह 35-36 वर्ष का एक मजदूर था और अनुसूचित जाति से था। उसे निहंगों ने मारा था।
No comments found. Be a first comment here!