नई दिल्ली, 01 अगस्त, (वीएनआई) पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान की तरफ से काउंसलर एक्सेस की पेशकश के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय का इस ऑफर पर विचार-विमर्श जारी है।
पाकिस्तान के विदेश विभाग के प्रवक्ता की ओर से आज इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि पाकिस्तान की तरफ से दो अगस्त को जाधव को काउंसलर एक्सेस की पेशकश की गई है। साथ ही कहा कि पाक अब भारत के फैसले के इंतजार कर रहा है।
वहीं भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, पाकिस्तान की ओर से प्रस्ताव भारत को मिल गया है। आईसीजे के फैसले के तहत इस प्रस्ताव का मूल्यांकन किया जा रहा है।जो भी प्रतिक्रिया होगी वह हमारी तरफ से समय रहते डिप्लोमैटिक चैनल्स के माध्यम से पाकिस्तान को दे दी जाएगी। गौरतलब है 7 जुलाई को नीदरलैंड्स स्थित इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस की ओर से पाकिस्तान को काउंसलर एक्सेस देने का निर्देश दिया गया था।
No comments found. Be a first comment here!