लखनऊ, 04 सितंबर, (वीएनआई) बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बीते शुक्रवार को एक निजी हिंदी न्यूज़ चैनल पर दिखाए गए प्री पोल सर्व को भ्रामक और शरारतपूर्ण बताया है।
उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आज मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि अति महंगाई, गरीब व बेरोजगारी की मार आदि ने काफी लंबे समय से जनता का जीवन त्रस्त करते रख दिया है। जिससे भाजपा के प्रति जन आक्रोश व्याप्त है और वोट प्रतिशत भी काफी गिरा है। उन्होंने टीवी चैनल पर दिखाए जा रहे प्री पोल सर्वे को पूरी तरह खारिज करते हुए उसे प्रयोजित बताते हुए कहा कि यह सर्वे हवा-हवाई, भ्रामक और शरारतपूर्ण ज्यादा लगता है। मायावती ने कहा कि सर्वे में दिखाया जा रहा है कि 2022 में होने वाले यूपी के विधानसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत प्राप्त होगा, जबकि बसपा को बेहद कम सीटें मिलती हुई नजर आ रही हैं। कहा कि इससे इनका खास मकसद भाजपा को मजबूत दिखाते रहने से ज़्यादा बसपा के लोगों का मनोबल गिराना ही लगता है।
मायावती ने आगे कहा कि इनको मालूम होना चाहिए कि बीएसपी के लोगइस प्रकार के षड्यंत्रों का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। वह लोग इस सर्वे के बहकावे में आने वाले नहीं हैं। कहा कि इस सर्वे की चुनौती को स्वीकार करते हुए अब वे और भी ज्यादा जिद, जोश और हिम्मत व महनत के साथ काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे यूपी विधानसभा का आम चुनाव नजदीक आता जाएगा, वैसे-वैसे बीएसपी विरोधी तत्वों का षड्यंत्र और भी अधिक भ्रामक और जहरीला होता चला जाएगा। जैसा कि हर चुनाव से पहले यहां अक्सर देखने को मिलता है।
No comments found. Be a first comment here!