लंदन,29 जून (अनुपमाजैन/वीएनआई)ब्रिटेन के एक अस्पताल ने नवजात शिशुओ के माता पिता को उनके दुधमुंहो के दीर्घायु होने की कामना के लिये उन के रहने के लिये 'बेबी बॉक्स' भेंट किये है, जो कि उनके 'घर्' जैसा है जहा उनकी जरूरत का तमाम सामान है. पश्चिमी लंदन स्थित ब्रिटेन का यह पहला अस्पताल है जहा माता पिताओ को बेबी बॉक्स भेंट किये है.दरअसल यह विचार फिनलेंड की एक पंरपरा से लिया गया है जो कि वहा वर्ष 1938 से शुरू हुआ इससे फिनलेंड को शिशुओ की मृत्यु दर दुनिया मे सबसे कम वाले देशो में से एक की श्रेणी मे लाने मे खासी मदद मिली.
जल्द ही इस तरह के 'बेबी बॉक्स' लंदन के अन्य अस्पतालो के साथ ब्रिटेन के चेशायर,लिसेस्टर,ब्लेकपूल और बर्मिंघम जैसे शहरो मे भी दिये जाने की योजना है
इन बेबी बॉक्स मे शिशुओ के जरूरत के तमाम सामान, कपड़े, लंगोटी, चादर गद्दा, तकिये वगैरह के साथ थर्मामीटर भी है, इस मे बिछा ग़द्दा ऐसा है जिसे शिशु का बिस्तर भी बनाया जा सकता है, इस बेबी बॉक्स को ऊठा कर भी ले जाया जा सकता है ताकि शिशु अपने मॉ बाप से एक पल केलिये भी दूर नही हो. इस बेबी बॉक्स को पाने वाले एक्माता पिताके अनुसार कुछ हफ्तो के लिये इस शिशु के लिये यह बेहद शानदार घर है.वीएनआई