नई दिल्ली, 15 जनवरी, (वीएनआई) दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने शाहीन बाग में सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों से धरना खत्म करने को कहा है।
दिल्ली से भाजपा के लोकसभा सांसद मनोज तिवारी आज अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर कर कहा है, ये मेरी दिल्ली को क्या हो गया है. सीएए के विरोध में जो भाई बहन शाहीन बाग में सड़क पर धरने पर बैठे हैं उनसे ये अपील है मेरी कि इसे खत्म कर दें। ये समझें कि नागरिकता कानून से किसी भी मजहब के लोगों की नागरिकता नहीं जाने वाली है। उन्होंने कहा है, मैं दुखी मन से वीडियो बना रहा हूं। मेरी परेशानी इस समय की ये है कि शाहीन बाग में कुछ लोग सीएए के विरोध में सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे सड़क बंद है, जिसके कारण लाखों लोगों को 20-25 मिनट की यात्रा को दो से ढाई घंटे में पूरा करना पड़ रहा है। जो वहां धरने पर बैठे है, उनको एक भ्रम में डाला गया है।
गौरतलब है नागरिकता कानून के खिलाफ पिछले एक महीने से शाहीन बाग में बड़ी संख्या में औरतें धरने पर हैं। कालिंदी कुंज के पास जारी इस धरने की वजह दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाला रास्ता बंद है। प्रदर्शनकारी सीएए को वापस लेने और एनआरसी ना कराए जाने को लेकर सरकार से भरोसा चाहते हैं।
No comments found. Be a first comment here!