नई दिल्ली, 2 फरवरी (वीएनआई)| फेसबुक के स्वामित्व वाली इंस्टाग्राम ने यूजर्स और विज्ञापनदाताओं को सशक्त बनाने के लिए आज 'स्टोरीज' के लिए 'टाइप मोड' और 'कैरसेल एड्स' लांच किए। यह फीचर आईओएस और एंड्रायड डिवाइसेज दोनों के लिए उपलब्ध है।
'टाइप मोड' के साथ यूजर्स अलग-अलग स्टाइल और पृष्ठभूमि के साथ टेक्स साझा कर सकेंगे। 'कैरसेल एड्स' फीचर से विज्ञापनदाताओं को 'स्टोरीज' के प्रत्येक एड के साथ तीन अलग-अलग मीडिया दिए जा सकेंगे, जो पहले केवल एक था।
कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, हम 'स्टोरीज' में टाइप मोड का शुभारंभ कर रहे हैं, यह अपने विचारों को साझा करने का सृजनात्मक टेक्स्ट स्टाइल और बैंकग्राउंड्स के साथ एक नया तरीका है, जिसके लिए किसी फोटो या वीडियो की जरूरत नहीं होगी।
No comments found. Be a first comment here!