जम्मू, 24 सितम्बर, (वीएनआई) जम्मू और कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद अपने छह दिनों के दौरे पर कश्मीर में पहुंचे हैं। उन्होंने आज कहा कि घाटी में स्थिति बहुत खराब है।
राज्यसभा में नेता विपक्ष आजाद ने कहा कि, कश्मीर के हालात खराब हैं। इन चार दिनों में वह जहां-जहां जाना चाहते थे, उन्हें उसके दसवें हिस्से में भी जाने नहीं दिया। इस बारे में मुझे अभी मीडिया से कुछ नहीं कहना है। मैं कश्मीर में चार दिन रहा तथा दो और दिन जम्मू में रहने के लिए यहां पहुंचा हूं। उन्होंने कहा कि वह घाटी सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गए थे और अपने दौरे की विस्तृत रिपोर्ट वह दिल्ली पहुंच कोर्ट में पेश करेंगे। छह दिवसीय दौरे के समापन के बाद जो भी कहना होगा, कहूंगा।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जम्मू-कश्मीर के चार जिलों का दौरा करने की इजाजत दी थी। इसी के तहत वह श्रीनगर, बारामूला और अनंतनाग का दौरा कर आज जम्मू आए हैं। अब वह दो दिन जम्मू में ही रहेंगे। गौरतलब है 16 सितंबर को उच्चतम न्यायालय ने गुलाम नबी आजाद को जम्मू-कश्मीर का दौरा करने की अनुमति दी थी।
No comments found. Be a first comment here!