पणजी 16 मार्च (वीएनआई) मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने गोवा विधानसभा में बहुमत साबित कर दिया है पक्ष में 22 मत पड़े जबकि विपक्ष में 16 लोगों ने मतदान किया. कांग्रेस नेता विश्वजीत राणे ने वोटिंग का बहिष्कार किया और वॉक आउट कर लिया. गत मंगलवार को मनोहर पर्रिकर ने गोवा के सीएम के तौर पर शपथ ली थी.
गौरतलब है कि गोवा में बीजेपी की ओर से सरकार बनाने की दावेदारी के खिलाफ कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर मनोहर पर्रिकर के शपथ ग्रहण समारोह पर रोक लगाने की मांग की थी.सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस पार्टी की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा था कि कि 16 मार्च को पर्रिकर सदन में अपना बहुमत साबित करें.
उल्लेखनीय है कि 40 सदस्यीय सदन में बीजेपी ने 13 सीटों पर जीत हासिल की है. महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी (एमजीपी), गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) और निर्दलीय उम्मीदवारों ने तीन-तीन सीटें जीतीं और राकांपा के खाते में एक सीट है. वहीं कांग्रेस पार्टी 17 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है.