श्रीनगर, 24 मार्च, (वीएनआई) जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज अपनी रिहाई के बाद कहा कि कोरोना वायरस पर सरकार के निर्देश मानूंगा।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर ने अपनी सात माह की आजादी के बाद कहा है कि सरकार को राज्य में मोबाइल इंटरनेट फिर से शुरू कर देना चाहिए ताकि लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जानकारी मिल सके। उन्हें पता लग सके कि इस महामारी से बचने के लिए उन्हें क्या-क्या सावधानियां बरतनी हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि बाकी बंदियों को भी रिहा कर दिया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि वह आर्टिकल 370 पर भी बोलेंगे मगर अभी उनकी पहली प्राथमिकता कोरोना वायरस महामारी है।
No comments found. Be a first comment here!