पणजी, 18 मार्च, (वीएनआई) लंबे समय से बीमार चल रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का बीते रविवार शाम 63 वर्ष की आयु में निधन हो गया। गोवा के ही मीरामार बीच पर राजकीय सम्मान के साथ आज उनका अंतिम संस्कार किया गया।
मनोहर पर्रिकर के बेटे ने उनको मुखाग्नि दी। पर्रिकर के शव पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद उन्हें गन सल्यूट भी दिया गया। मनोहर पर्रिकर को अंतिम विदाई देने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और कई अन्य नेता भी गोवा पहुंचे। गौरतलब है मनोहर पर्रिकर खतरनाक पैन्क्रियाटिक कैंसर से जूझ रहे थे और पिछले कुछ समय से गोवा में ही उनका इलाज चल रहा था। मनोहर पर्रिकर की गिनती देश के सबसे ईमानदार और बेदाग छवि वाले नेताओं में होती थी। वहीं मनोहर पर्रिकर के निधन पर आज एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। जबकि मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद गोवा में 7 दिनों का राजकीय शोक घोषित किया गया है।
No comments found. Be a first comment here!