नई दिल्ली, 03 जुलाई, (वीएनआई) पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम को दिल्ली उच्च न्यायलय ने गिरफ्तारी से बड़ी राहत देते हुए अंतरिम राहत को एक अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है। पी. चिंदबरम को अब एक अगस्त तक गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है।
गौरतलब है ईडी ने इस मामले में पिछले महीने पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम से पूछताछ की थी। पी चिदंबरम और उनके बेटे से लगातार एजेंसियों द्वारा पूछताछ की जा रही है। पी चिदंबरम ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दर्ज की थी। उन्होंने अपनी याचिका में कहा है कि मोदी सरकार आने के बाद सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय उन्हें और उनके बेटे को निशाना बना रही है। उन्होंने पूछा है कि जांच एंजेसियों का असली एजेंडा क्या है उन्हें निशाना बनाने का। उन्होंने कहा कि इन सबकी वजह से मुझे और मेरे बेटे को पीड़ा और अपमान सहन करना पड़ रहा है। चिदंबरम ने आरोप लगाया कि जांच एंजेसियों द्वारा दुर्भावनापूर्ण रूप से गलत सूचनाएं मीडिया में लीक कर रह रही है।
No comments found. Be a first comment here!