सिंध, 27 जनवरी, (वीएनआई) पाकिस्तान में हिंदू और अन्य धर्म स्थलों को पहुंचाए जा रहे नुकसान के बीच सिंध में एक और मंदिर पर कुछ लोगों ने हमला कर तोड़फोड़ की।
एक पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने तस्वीरें शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा, सिंध में अब एक और हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई। थारपरकर के चाचरो में भीड़ ने माता रानी भातियानी मंदिर में पवित्र मूर्ति और ग्रंथों को नुकसान पहुंचाया।
गौरतलब है पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कश्मीर को लेकर भारत सरकार पर निशाना साधते रहते हैं जबकि खुद उनके देश में अल्पसंख्यकों के साथ उत्पीड़न की खबरें कम होती नहीं दिख रही हैं। कुछ दिन पहले ही ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुई पत्थरबाजी की निंदा पूरे विश्व में हुई थी। वहीं सिंध प्रांत से हिंदू लड़कियों को अगवा कर जबरन धर्म परिवर्तन कराने की कुछ घटनाएं भी चर्चा में रही थीं।
No comments found. Be a first comment here!