रियो डी जनेरियो, 18 अगस्त (वीएनआई)| 31वें ओलम्पिक खेलों के 13वें दिन आज रियोसेंटर पवेलियन-4 के कोर्ट-1 पर खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त स्पेन की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी कैरोलिना मारिन ने महिला एकल वर्ग में मौजूदा विजेता चीन की ली जुईरेई को सीधे गेमों में 21-14, 21-16 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
मारिन ने पहला गेम बड़ी आसानी से अपने नाम किया। 7-11 से पिछड़ने के बाद ली गेम में कभी भी उनकी बराबरी नहीं कर पाईं और मारिन ने 22 मिनट में 21-14 से पहला गेम अपने नाम किया। तीसरी विश्व वरीयता प्राप्त ली ने दूसरे गेम में बेहतर प्रदर्शन किया। स्कोर 3-3 से बराबर था, लेकिन मारिन ने 5-4 से बढ़त ले ली। ली ने दूसरे गेम में बेहतरीन खेल दिखाया और 6-6 से बराबरी के बाद वह 10-7 से आगे निकल गईं। इस बढ़त को कायम रखते हुए ली ने स्कोर 14-12 कर लिया। मारिन ने हालांकि कड़ा संघर्ष जारी रखा और लगातार दो अंक लेकर स्कोर बराबर कर लिया। इसके बाद मारिन अपनी चीनी प्रतिद्वंद्वी पर हावी हो गईं और 18-16 से बढ़त हासिल कर ली।
इसी दौरान ली को एक शॉट खेलते हुए पैर में चोट लग गई और उन्हें प्राथमिक उपचार लेना पड़ा। उपचार के बाद ली ने कोर्ट पर वापसी तो कर ली, लेकिन चोट ने उन्हें मैच में वापसी नहीं करने दिया। मारिन ने आखिरी के तीन अंक आसानी से हासिल करते हुए 21-16 से दूसरा गेम अपने नाम किया और फाइनल का टिकट कटाया। यह गेम 33 मिनट तक चला। मारिन का फाइनल में मुकाबला भारत की पी. वी. सिंधु और जापान की निजोमी ओकुहारा के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता से होगा। इन दोनों खिलाड़ियों का सेमीफाइनल मुकाबला गुरुवार को ही होना है।