नई दिल्ली, 11 दिसंबर, (वीएनआई) पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन और मुलायम को लोकमत संसदीय पुरस्कार समारोह में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
दिल्ली के आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित लोकमत संसदीय पुरस्कार समारोह 2019 में मैनपुरी संसदीय सीट से सांसद और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव और राज्यसभा से कांग्रेस सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। हालांकि मुलायम सिंह निजी कारण और मनमोहन सिंह किसी व्यस्तता के चलते पुरस्कार लेने नहीं पहुंच सके। ऐसे में मुलायम सिंह यादव का पुरस्कार जया बच्चन ने लिया है।
लोकसभा में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मुलायम सिंह यादव को, सर्वश्रेष्ठ सांसद का पुरस्कार सौगत राय को और सर्वश्रेष्ठ महिला सांसद का पुरस्कार सुप्रिया सुले को मिला है। जबकि प्रथम बार संसद पहुंची सर्वश्रेष्ठ महिला का पुरस्कार भारती प्रवीण पवार को दिया गया है। वहीं राज्यसभा में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मनमोहन सिंह, सर्वश्रेष्ठ सांसद का पुरस्कार तिरुचि शिवा, सर्वश्रेष्ठ महिला सांसद का पुरस्कार विप्लव ठाकुर और प्रथम बार संसद पहुंची सर्वश्रेष्ठ महिला का पुरस्कार कहकशां परवीन को दिया गया है। गौरतलब है लोकमत समाचार पत्र समूह हर साल ये समारोह आयोजित करता है। संसद के दोनों सदनों में अपनी उत्कृष्ठ सेवाएं देने वाले चुनिंदा सांसदों को ये सम्मान उपराष्ट्रपति ने दिया है।
No comments found. Be a first comment here!