नई दिल्ली, 17 जून, (वीएनआई) देश में एक बार फिर से मोदी सरकार बनने के बाद 17वीं लोकसभा का पहल सत्र आज से शुरू हो रहा है। आज से शुरू हो रहे संसद के सत्र में केंद्रीय बजट को पेश किया जाएगा।
आज शुरू हो रहे संसद सत्र में कई अहम विधेयक को भी सदन में आगे बढ़ाया जाएगा, जिसमे सबसे अहम तीन तलाक का विधेयक है। सरकार तीन तलाक के विधेयक को पास कराने की पूरी कोशिश करेगी। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने आज शुरू होने वाले संसद के सत्र से पहले तमाम विपक्षी दलों के नेताओं के साथ रविवार को अहम बैठक की थी। साथ ही पीएम मोदी ने एक देश, एक चुनाव के अलावा तमाम अहम मुद्दे पर बात करने के लिए सर्वदलीय बैठक 19 जून को बुलाई है।
वहीं आज शुरू होने वाले संसद के सत्र से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि निचले सदन की शुरुआत हमे नए उत्साह और नई सोच के साथ करनी चाहिए। जबकि सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस ने बेरोजगारी, किसानों की समस्या, सूखा, प्रेस की आजादी जैसे अहम मुद्दों को उठाया। साथ ही जम्मू कश्मीर में जल्द से जल्द चुनाव कराए जाने की भी मांग की। विपक्षी दलों ने मांग की है कि संसद के भीतर सभी अहम विषयों पर चर्चा होनी चाहिए, वहीं कांग्रेस ने इस बात को दोहराया कि विचारधारा की लड़ाई है।
No comments found. Be a first comment here!