नई दिल्ली, 1 जून, (वीएनआई) देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण चरमराई अर्थव्यवस्था के बीच वित्तवर्ष 2020-21 में जीडीपी में 7.3 प्रतिशत की गिरावट के बाद विपक्षी दल कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए हैं।
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने आज कहा, वित्तवर्ष 2020-21 में जीडीपी 2018-19 से भी कम रही है। 2020-21 चार दशकों में भारतीय अर्थव्यवस्था का सबसे बुरा साल रहा है। इसकी कहानी 2020-21 की चारों तिमाहियों में जीडीपी का प्रदर्शन खुद कह रहा है। उन्होंने आगे कहा सबसे ज्यादा चिंता की बात तो ये है कि प्रति व्यक्ति जीडीपी एक लाख रुपए से नीचे गिरकर 99,694 हो गया है। पिछले साल की तुलना में ये -8.2 फीसदी की गिरावट है।
उन्होंनेआगे कहा कि हम इस बात को नहीं नकार सकते कि अर्थव्यवस्था की इस बुरी स्थिति की वजह कोरोना से पड़े प्रभाव भी हैं लेकिन सिर्फ महामारी की वजह से अर्थव्यवस्था पटरी से नहीं उतरी है। अर्थव्यवस्था कोरोना से पहले ही कमजोर होने लगी थी और इसकी वजह केंद्र की एनडीए सरकार की अक्षमता और आर्थिक प्रबंधन की विफलता है। सरकार ने आज वित्तवर्ष 2020-21 के जीडीपी के आंकड़े जारी किए है, जिसमे जीडीपी में 7.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।