नई दिल्ली, 6 जून, (वीएनआई) दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार की 'घर-घर अनाज' योजना को केंद्र सरकार द्वारा रोके जाने पर आप पार्टी और भाजपा के बीच जारी आरोप प्रत्यारोप के बीच आज दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी पलटवार किया है।
मनीष सिसोदिया ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि संबित पात्रा ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में राशन की चोरी का जिक्र नहीं किया। वे 80 करोड़ लोग जो झेल रहे हैं उस पर नहीं बोले। वे कहना चाह रहे हैं कि जो देश में 80 करोड़ लोगों के राशन की चोरी हो रही है, उसकी तरफ आम आदमी पार्टी आंख उठाकर न देखे। उन्होंने कहा कि आज लोगों को टीवी, फोन, पिज्जा सब घर पर डिलीवर हो रहा है, ऐसे में दिल्ली सरकार चाहती है कि राशन भी घर पहुंचे, लेकिन केंद्र की मंशा इस पर रोक लगाने की है।
गौरतलब है अरविंद केजरीवाल के ड्रीम प्रोजेक्ट 'घर-घर अनाज' योजना को केंद्र सरकार द्वारा रोके जाने के बाद केजरीवाल ने मोदी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। हालांकि बीजेपी का कहना है कि दिल्ली को जरूरत से ज्यादा अनाज की सप्लाई हो रही है, लेकिन राज्य सरकार उसे गरीबों तक नहीं पहुंचा पा रही।