नई दिल्ली, 19 सितम्बर, (वीएनआई)
1. भारत ए और बांग्लादेश के ए के बीच कल खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में बांग्लादेश ने नासिर हुसैन के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत को 65 रन से हराकर सीरीज को 1-1 की बराबरी की।
2. लंदन में खेले गए एक चैरिटी मैच में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और वीरेंदर सहवाग के शानदार प्रदर्शन के दम पर हेल्प फॉर हीरोज़ ने रेस्ट वर्ल्ड इलेवन को चार विकेट से हराया।
3. बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया की हालत अब सुधर रही है, उनका इलाज कर रहे डाक्टरों ने कहा अब वह बेहतर है, उन्हें सीने में दर्द की शिकायत की वजह से गुरुवार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
4. पाकिस्तान टीम के टी-20 कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को द्धिपक्षीय सीरीज के लिए बीसीसीआई के आगे नहीं गिड़गिड़ाना नहीं चाहिए। उन्होंने ने आगे कहा यदि वह नहीं खेलना चाहते है तो फिर हमे यह जताने कि क्या जरुरत है कि हम उनसे खेलने के लिए बेताब है।
5. कोरिया ओपन सुपर सीरीज में भारत के बैडमिंटन खिलाडी अजय जयराम ने जापान के शो सासकी को 21-19, 16-21, 21-16 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
6. डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप प्लेऑफ में कल खेले गए मुकाबले में दिन के पहले मुकाबले में युकी भामरी कि रोसोल के हाथो 2-6, 1-6, 5-7 से हार के बाद सोमदेव बर्मन ने वेसली को 7-6, 6-4, 6-3 से हराकर 1-1 की बराबरी की।