नई दिल्ली, 13 अगस्त, (वीएनआई) पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के जमीनी हालात देखने का राज्यपाल मलिक का निमंत्रण स्वीकारते हुए कहा कि उन्हें विशेष विमान की जरूरत नहीं है, उन्हें सिर्फ जम्मू-कश्मीर में आजादी से घूमने-फिरने की अनुमति चाहिए।
राहुल गाँधी ने आज ट्वीट कर लिखा, 'प्रिय राज्यपाल मलिक, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख आने के आपके श्रद्धापूर्ण निमंत्रण पर विपक्षी नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मैं वहां आऊंगा। राहुल ने आगे कहा, हमें एयरक्राफ्ट की जरूरत नहीं है, लेकिन कृपया हमें घूमने-फिरने और लोगों, मुख्य धारा के नेताओं और वहां तैनात सैनिकों से मिलने की आजादी सुनिश्चत कर दीजिए।
गौरतलब है राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर के हालात पर राहुल गांधी के बयानों पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि, मैंने राहुल गांधी को यहां आने के लिए न्योता दिया है। मैंने उनसे कहा कि मैं आपके लिए विमान भेजूंगा ताकि आप स्थिति का जायजा लीजिए और तब बोलिए। आप एक जिम्मेदार व्यक्ति हैं और आपको ऐसे बात नहीं करनी चाहिए।
No comments found. Be a first comment here!