नई दिल्ली, 09 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव के छठें चरण में प्रचार के लिए देश की राजधानी दिल्ली में बीते बुधवार प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिल्ली सरकार को नाकामपंथी मॉडल कहने पर आम आदमी पार्टी ने पलटवार किया है।
दिल्ली सरकार के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रधानमंत्री मोदी के इस आरोप को लेकर ट्वीट कर पलटवार करते हुए कहा, 'सर! आपके जुमला-पंथी मॉडल से कहीं अच्छा है हमारा नाकामपंथी मॉडल। पांच साल की सरकार के बाद भी नेहरू को गाली देकर वोट मांग रहे हो आप... आपकी भारतीय जुमला पार्टी की एक भी राज्य सरकार में दिल्ली जैसे सरकारी स्कूल हों तो बताइएगा सर! जी हां...एक भी...।
अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा आपकी भारतीय जुमला पार्टी की एक भी राज्य सरकार में दिल्ली से सस्ती बिजली मिलती हो तो जरूर बताइएगा सर...जी हां...एक भी...। दिल्ली में जो निजी स्कूल 5000 फीस लेते हैं वही स्कूल, नरेंद्र मोदी सर आपके जुमलापंथी मॉडल वाले नोएडा और गुड़गांव में दोगुना फीस वसूलते है। मिस्टर जुमलापंथी! आपको यकीन न हो तो अपनी ही पार्टी के लोगों से पूछ लें, जिनके बच्चे नोएडा-गुड़गांव में पढ़ते हैं।'
गौरतलब है प्रधानमंत्री मोदी ने बीते बुधवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में चुनावी रैली की और आम आदमी पार्टी की सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार चलाने वालों के नाकामपंथी मॉडल ने दिल्ली में न सिर्फ अराजकता फैलाई, बल्कि लोगों के साथ विश्वासघात भी किया है। वहीं लोकसभा चुनाव के छठें चरण में रविवार को दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे।
No comments found. Be a first comment here!